गढ़वा : झामुमो महिला मोर्चा जिला कमेटी के द्वारा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा चौबे के अध्यक्षता में चिनिया रोड स्थित होटल पद्मावती में प्रेस वार्ता आयोजित कर पूर्व विधायक सतेन्द्रनाथ तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । झामुमो महिला मोर्चा के नेत्रीयो ने कहा कि पूर्व विधायक ओछी राजनीतिक कर रहे हैं उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है । अब वह महिलाओं पर झूठा लांछन लगा रहे हैं।
उन्हें यह सोचना चाहिए कि वह भी एक बेटी के बाप हैं लेकिन जिस तरह से उनका मानसिकता है बेटी के बाप कहलाने लायक नहीं है। नेत्रियों ने एक स्वर में कहा कि पूर्व विधायक को 24 घंटा का मोहलत दिया जाता है की वह सबूत लाकर दें की कौन रांची फ्लैट में रह रही है।
अगर वह तो सबूत नहीं देते हैं तो झामुमो के हजारों हजार महिलाएं उनके आवास का घेराव एवं कैंडल मार्च तथा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा इस मौके पर सचिव चंदा देवी रेखा पाठक रजनीगंधा आलम आरा शाहिद अन्य महिला नेत्री शामिल है।