मझिआंव :
थाना क्षेत्र के मोरबे गांव निवासी विक्रमा साव के लगभग 45वर्षिय पुत्र बबलू साव
उर्फ डब्लू साव पर सीओ राम जी प्रसाद गुप्ता ने थाना में नाम जद प्राथमिक दर्ज कराई गई है।जिसका केस कांड संख्या 102/23,धारा:341,307,353,504 आईपीसी एक्ट के तहत कराई गई है।जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ने बताया कि सीओ के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज की गई, तथा आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को गढ़वा जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि शुक्रवार के शाम लगभग 4:30 बजे बबलू चाकु के साथ अंचल कार्यालय में दाखिल हुआ और शोर शराबे करने लगा,जिसे आवाज सुनकर सीओ के चेंबर की ओर गए , जहां चाकू निकाल कर लहराते हुए चाकू का भय दिखाने का प्रयास करते हुए उसे आंचल कर्मियों के द्वारा पकड़ा गया तथा इसी बीच थाना को सूचना देने के बाद पुलिस आए उसे थाना पकड़ कर ले गई।
इसके अलावे उसपर प्राथमिकी में यह भी लिखा गया है कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया, इसके बाद उसे पुलिस थाना ले गई। घंटा तक अंचल कार्यालय से लेकर प्रखंड परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा चलते रहा। जानकारी के अनुसार ब्लॉक परिसर के बरामदे में जय बजरंगबली- जय बजरंगबली का नारा लगाते हुए अचानक ब्लॉक में घुसा विक्षिप्त बबलु अंचल कार्यालय स्थित राम जी प्रसाद गुप्ता के कार्यालय में घुसकर वहा भी जय बजरंगबली- जय बजरंगबली करने लगा, विक्षिप्त बबलु से पुछने पर कि चाकु लेकर ब्लॉक परिसर में क्यों आया इस पर उन्होंने अनाप शनाप बोलने लगा।उसके पास से चाकु के अलावें दवा भी पुलिस ने बरामद की थी।उस दौरान उसका हाथ मे हलका कटा हुआ था, थाना प्रभारी से पुछने पर उन्होंने कहा था कि उसके परिजन को खबर किया गया है उसके परिजनों को आते ही उसे घर भेज दिया जाएगा।
उसे बबलु के परिजन के द्वारा घर ले जाने के क्रम में रात्रि में खरसोता गांव से ही पुलिस ने बबलु को पकड़ कर पुन:थाना ले आई।ईधर परिजन के द्वारा भी बताया गया कि उसका दिमागी हालत ठीक नहीं है।पहले से ही मेंटल की दवा चल रहा है ।