मझिआंव :
थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर परिसर के समीप दो खपरैल दुकान में गुरुवार के रात्रि में अज्ञात चोरों ने खपड़ा हटाकर बास काट कर चोरी कर ली जिसमें सुखमल साह के खपड़ैल मकान में नगद लगभग ₹7000 तथा 30 किलो ग्राम अरहर दाल का एक पैकेट चोरी कर ले गया। तथा लेनदेन की रजिस्टर एवं एलआईसी किस्त की जमा करने वाला डायरी में भी आंग लगा दी।
जिसे रजिस्टर जल गया वहीं बगल के स्थित दूसरे दुकान मे अरविंद साह के दुकान में भी चोरी कर लिया गया ।जिसमें लगभग ₹5000 नगद तथा 25-25 किलोग्राम का दो चावल का पैकेट चोरी कर ले गया । दोनों दुकान का ताला बाहर से बंधी पाया गया इस प्रतीत होता है कि कर घाट के ऊपर से घुसा और उसी रास्ते से हुआ बाहर निकाल कर भागा सुबह जब दुकानदार अपनी अपनी तलाक खोलकर अंदर देखा तो यह माजरा पाया गया।
इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ने दलबल के साथ आकर मौके वारदात की जायजा लिया तथा चोरों को अभिलंब पकड़ने का आश्वासन दिया। बताते चलें की सुखमल साह के दुकान में पिछले छठ पर्व के समय भी चोरी कर लिया गया था।