मझिआंव :
मौके पर पहुंची पुलिस: थाना क्षेत्र के मोरबे गांव निवासी लगभग 45 वर्षीय बबलू साव जो दिमागी हालत खराब था ने ब्लॉक परिसर में लगभग आधा घंटा हाई वोल्टेज ड्रामा की।
सबसे पहले वह माथे में लाल टीका लिए हुए ब्लॉक परिसर के बरामदे में जय बजरंगबली- जय बजरंगबली का नारा लगाते हुए अचानक ब्लॉक में घुसा तथा बाएं साइड में अंचल कार्यालय स्थित राम जी प्रसाद गुप्ता के कार्यालय में घुसकर वहा भी जय बजरंगबली- जय बजरंगबली करने लगा, तथा चाकू निकालकर नाचने लगा, हल्ला- गुल्ला सुनकर अंचल गार्ड सहित अंचल कर्मी कार्यालय में दौड़े इसके बाद सीओ के द्वारा थाना में फोन किया गया ,जिसे पुलिस जाकर उक्त पागल बबलू को पड़कर थाने में लाकर पीछे हाथ कर बांध कर बैठाया गया,इस मामले को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर सीओ राम जी प्रसाद गुप्ता को ही एक पागल क्यों चाकू से मारना चाहता था ,यह अबूझ पहेली बनी हुई है।
इधर इस संबंध में थाना परिसर में पागल बबलू से पुछने पर बताया कि हुआ उसका तबीयत खराब था और डॉक्टर मनीष कुमार सिंह भैया के यहां दवा लेने गए थे इसके बाद हम ब्लॉक के अंदर घुसे तो पता नहीं चला और हम जोर-जोर से बोलने लगे, सवाल के जवाब में की चाकू क्यों लिया था उसने कहा था कि बर्तन के साथ में 500रूपये में चाकू छोलनी सहित अन्य समान खरीदा था ,जो घर ले जा रहे थे तीज के लिए चाकू एवं छोलनी से हाथ भी उसका कट गया जिससे उसके गमछा में कमर में छोलनी एवं दवा भी पुलिस ने बरामद कर रखी है ,इस संबंध में उसके परिजन को खबर किया गया है। थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ने बताया कि परिजन को खबर कर दिया गया है परिजनों को आने के बाद इसे सौंप दिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि वह हम दिमागी हालत ठीक नहीं है इसका पहले भी मेंटल अस्पताल में ईलाज हो चुका है।