गढ़वा : डॉक्टर सौम्या सिन्हा, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं बांझपन रोगियों के उपचार की विशेषज्ञ, स्थानीय परमेश्वरी मेडिकल सेंटर , गढ़वा में 14 सितंबर को निः शुल्क स्वस्थ्य कैंप का आयोजन किया l
पुरुषों एवं महिलाओं में किसी भी तरह के रोग जिनके कारण से निः सन्तानता हैं, के उपचार के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है l करीब 20 दंपतियों ने निः संतानता जांच शिविर में डॉक्टर सौम्या सिंह से परामर्श लिया l
14 सितंबर, बृहस्पतिवार को चिनिया रोड के होटल वीनस इंटरनेशनल में गढ़वा जिले के महिला चिकित्सको के द्वारा CME का आयोजन किया गया l
इस शैक्षणिक कार्यक्रम को डॉ सौम्या सिन्हा (आईवीएफ स्पेशलिस्ट एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन, रांची ) ने बांझपन के उपचार & नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी l
स्त्रियों में हो रही बांझपन संबंधी समस्याओं को ठीक करने के लिए विभिन्न प्रकार की लेप्रोस्कोपिक विधि एवं नई दवाइयां के बारे में चर्चा की गई l
कार्यक्रम में गढ़वा शहर के महिला चिकित्सको ने भाग लिया, जिसमें डॉ नीतू, डॉ महेरु, डॉ रागिनी , डॉ पुष्पा सहगल , डॉ पूजा, डॉ सुष्मिता, डॉ माया , डॉ पुष्पा, & डॉ स्नेहलता प्रमुख है.
सभी चिकत्सको ने इस कार्यक्रम का तहे दिल से धन्यवाद दिया और कहा की चिकित्सा के क्षेत्र में नित प्रदितिन आ रहे बदलाव की जानकारी को साझा करने के उदेशय से CME का आयोजन होता रहना चाहिए l