बंशीधर नगर : -नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर दस पुरैनी ग्राम की महिलाओं ने पूर्वमंत्री रामचन्द्र केशरी के चेचरिया स्थित आवास पर उनसे मिलकर आवेदन देते हुये डीलर द्वारा कम राशन दिये जाने की शिकायत किया.महिलाओं ने पूर्वमंत्री को बताया कि डीलर अजय राम द्वारा दो माह की जगह डेढ़ माह का राशन दिया जा रहा है तथा राशनकार्ड पर दो माह का राशन चढ़ाकर अंगूठा लगवाया जा रहा है.
इससे पूर्व भी डीलर द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरता गया है.मांग पत्र सौपने वालो में सबिता देवी,गीता देवी,फुलमतिया देवी,ममता देवी,रंजनी गुप्ता,नूरजहां बीबी,चम्पा देवी,सुनीता देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.मौके पर उपस्थित पूर्वमंत्री रामचन्द्र केशरी ने कहा कि राशन की कालाबाजारी करने वाले डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करवाएंगे.उन्होंने कहा कि डीलर के विरुद्ध कई जगहों से शिकायत प्राप्त हो रहा है.उन्होंने कहा कि इस मामले में उपायुक्त से मिलकर कार्रवाई कराया जायेगा.