गढ़वा : सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्थानीय जीएन कॉन्वेंट +2 स्कूल में स्वच्छता कार्यक्रम पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक मदन केशरी एवं उपप्राचार्य बसंत ठाकुर द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। बच्चों को सम्बोधित करते हुए निदेशक ने कहा कि साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है। स्वच्छता अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि साफ-सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहाँ शरीर स्वस्थ्य रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए भी आवश्यक है।
स्वच्छता, हम सभी को अपनी दिनचर्या में अवश्य हो शामिल करनी चाहिए। स्वच्छता केवल अपनों तक नहीं बल्कि समस्त समाज के लिए होना चाहिए। यह कोई काम नहीं है जो पैसा कमाने के लिया लिए किया जाए अपितु यह एक अच्छी आदत है जिसे हमें अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ्य जीवन के लिए लिए अपनाना चाहिए। स्वच्छता एक अच्छी दिनचर्या है जो हमारे जीवन की गुणवता को बढ़ाती है। हमारे लिए शारीरीक स्वच्छता भी जरूरी है। रोज नहाना, साफ कपड़ा पहनना दाँतों की सफाई करना, नाखून काटना सभी के लिए अति आवश्यक। गंदगी से कई तरह की बिमारियां पैदा होती हैं जो मानव की विकास में बाधा डालती है। अतः स्वच्छता हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। स्वच्छता को अपना कर ही हम बिमारियों को खत्म कर सकते हैं।
हमें अपने घर के अलावा आसपास की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। स्वच्छता में ईश्वर का वास होता। अत: स्वच्छता को अपनाएँ और देश को स्वस्थ्य, सुंदर और विकसित बनाने में दूसरों को भी प्रेरित करें। शपथ कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बच्चों, शिक्षकगण एवं -विद्यालय परिवार द्वारा स्वच्छता के लिए शपथ ली गयी। मंच का संचालन, रौनक कुमार, वर्ग- 10
तथा धन्यवाद ज्ञापन खुर्शीद आलम द्वारा किया गया राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम का समापन।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक उदय प्रकाश,खुर्शीद आलम, संजीव कुमार, मुकेश कुमार भारती, आलोक सिन्हा, नरेन्द्र सिन्हा,नीरा शर्मा, सरिता दुबे,सुषमा तिवारी, निलम कुमारी, शिवानी कुमारी, सुनिता कुमारी, संतोष प्रसाद आदि की भूमिका सराहनीय रही।
स्वच्छता के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिएऔर गतिविधि कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ टीम में कक्षा 2 का पृथ्युयश भार्गव,कक्षा 4 की अदया केशरी,कक्षा 6 की अंशी दुबे वहीं कक्षा 9 की दीपिका दुबे को सम्मानित किया गया जबकि कक्षा 9 को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ क्लॉस घोषित किया गया जिसके लिेए उस कक्षा के क्लास मॉनिटर और क्लास शिक्षक को विशेष सम्मानित किया है।