भवनाथपुर : भारत पेट्रोलियम के प्रोपराइटर शिव पूजन यादव ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि में खरौंधी के जीप सदस्य धर्मराज पासवान ,उप प्रमुख देवदत प्रसाद आर्य व सासंद प्रतिनिधि रामखेलावन राम के द्वारा मेरे विरुद्ध दीया गया बयान बिल्कुल बचकाना हरकत प्रतीत होता है ।एक जनप्रतिनिधि को जनहित में नियम संगत कार्य व सलाह लोंगो को देना है न की जनता को गलत कार्य करने के लिए उकसाना होता है ।
उक्त नेतद्वय को जानकारी होना चाहिये कि पेट्रोलियम पदार्थ कि खरीद विक्री करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा लाइसेंस लेना होता है ।ईस तरह से खरौंधी व केतार में यूपी से लाकर पेट्रोल डीजल अवैध रूप से विक्री करना सरासर गैर कानूनी है खुदरा विक्री के लिए भी लाइसेंस अनिवार्य है।
भवनाथपुर में दो पेट्रोल पम्प का लाईसेंस मेरे पास है जिसका विक्री दिन प्रतिदिन कम होते जा रहा था । इसकी जानकारी अखबार से ही प्राप्त हुई कि यूपी से प्रति दिन दो से तीन हजार लीटर डीजल व पेट्रोल ला कर अवैध रूप से विक्री की जा रही है ।मेरे द्वारा इस मामले को लेकर खरौंधी थाना के साथ साथ गढवा उपायुक्त ,पुलिस अधीक्षक के पास मिलकर लिखित शिकायत के बाद करवाई की जा रही है ।और जबतक खरौंधी व केतार में पेट्रोल पम्प दूसरा नही खुल जाता तबतक वह क्षेत्र भी मेरे अधीन ही आता है । चुकी यूपी बोडर होने के कारण झारखंड राज्य से यूपी में डीजल 6रु 56 पैसे व पेट्रोल 4रु 68 पैसे कम है जिसके कारण अवैध कारोबारी भवनाथपुर से डीजल पेट्रोल न लेकर यूपी से करो बार कर रहे है जिसके कारण मुझे व झरखंड सरकार को भी तकरीबन हर महीने 20 से 25 लाख रु राजस्व का नुकशान उठाना पड़ रहा है ।
ऐसे में एक जनप्रतिनिधि जो कि राज्य सरकार के पार्टी से सम्बंध रखते है और खुद सरकार के नियम के विरुद्ध अखबार के माध्यम से बयान देकर उपायुक्त से इस अवैध कारोबार का मांग करना शिर्फ राजनीति चमकना है ।ऐसा प्रतीत होता है कि इस अवैध कारोबारियों से जनप्रतिनिधियो की भी आर्थिक रूप से फायदा है ।