भवनाथपुर : बस्ती निवासी 45 वर्षीय स्व कृष्ण मुरारी सिंह की पत्नी व बच्चे एक अदद आवास व सरकारी राशन के लिए स्थानी प्रसाशन से लेकर गढवा उपायुक्त कार्यालय के चक्कर काटते फिर रहे है परन्तु कहीं भी पीड़ित परिवार को अस्वाशन के शिवा सहायत नही मिल रही है ।
पीड़ित इंदु कुंवर व उनकी 19 वर्षिय लडक़ी श्रेया कुमारी शुक्रवार को बीडीओ जयपाल महतो से फरियाद लेकर मिलने पहुँचे थे परन्तु बीडीओ साहब को आवश्यक कार्य से बाहर जाना पड़ा ।जिसके कारण मुलाकात नही हो पाई ।फिर भी उक्त लोंगो ने बताया कि कृष्ण मुरारी सिंह का कोरोना महामारी से पीड़ित होने के कारण ईलाज के क्रम में गढवा में बीते एक मई 21वर्ष में मौत हो गई ।घर का इकलौता कमाऊ वेक्ति की मौत होने से परिवार के उपर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा हलाकि सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को पचास हजार रु की आर्थिक सहायता जिला प्रसाशन के द्वारा मिला था ।
परन्तु घर की माली हालत खराब होने के कारण अपने पीछे छोड़ चुके पत्नी व दो बन्चो के परवरिस व शिक्षा के साथ साथ दो जून की रोटी के लिए भी तरसना पड़ रहा है ।हालांकि इस बीच भवनाथपुर मुखिया बेबी देवी ,बीडीसी चन्दन ठाकुर ,जिला परिषद रंजनी शर्मा के द्वारा भी कई बार राशन कार्ड व आवास के लिए प्रयास किया गया परन्तु बीते दो वर्ष में ठोकर खाने के अलावे अभी तक सरकारी सहायता पीड़ित परिवार की नही मिल पाया है ।जबकि बेटी श्रेया कुमारी बारहवीं कक्षा व और बेटा सुधांशू कुमार इंटर की पढ़ाई कर रहे है ।