गढ़वा : पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने बुधवार की रात्रि मेराल एवं रमना थाना को औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने दोनों थाना के पुलिस पदाधिकारी से मुलाकात की साथ ही थाने के कार्यशैली के बारे में जानकारी लिया इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि सभी थाना क्षेत्र के लोग निर्भय होकर अपने अपने थाने मे जाकर अपनी जो भी समस्या है वह वहां रखें पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कई लोग थाने नहीं जाकर सीधे उनके पास आ जाते हैं ऐसे में उन्हें काफी कठिनाई होती है उन्होंने आम लोगों से अनुरोध किया है कि बिना किसी डर भय का वह पहले थाना जाकर अपने समस्या को रखें वहां पर उनकी कार्रवाई नहीं होती है तो वह उनके पास आए उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या होती है तो उसको तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके समस्याओं को समाधान करें।