गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के ढोटी गांव में एक सियार ने दो बच्ची को काटकर जख्मी कर दिया इसमें नसीम अंसारी की पुत्री सजिया खातून 3 वर्ष एवं युनुस अंसारी की पुत्री सेहरा खातून 10 वर्ष के नाम शामिल है।
दोनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में परिजनों में बताया कि दोनों बच्ची अपने घर से दुकान में सामान लेने गई हुई थी इसी दौरान वापस लौट के क्रम में सीयार ने दोनों को काटकर जख्मी कर दिया घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन ने दोनों को आनंन -फानन में गढ़वा सदर अस्पताल लाया।