whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 25471709
Loading...


खबर माझिआंव से

location_on मझिआंव access_time 13-Sep-23, 07:02 PM visibility 661
Share



खबर माझिआंव से


सरिता रानी check_circle
संवाददाता



मझिआंव : भाभी के हत्यारे को हुआ जेल: थाना क्षेत्र के अधौरा गांव के टोला चका गांव निवासी स्वर्गीय हरिनंदन राम की पत्नी अनीता देवी को अवैध संबंध बनाने के विरोध करने से आक्रोसित उसका देवर अभिनंदन राम ने सोमवार को गड़ासा से गर्दन काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था ,जिसका ईलाज के क्रम में सदर अस्पताल गढ़वा में उसकी मृत्यु हो गई थी। जिसे पुलिस के द्वारा शव को मंगलवार के पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया था। जिसका अंतिम संस्कार गांव के स्थानीय श्मशान घाट पर मंगलवार को ही कर दिया गया। मृतका के दो पुत्री एवं एक पुत्र हैं जिसमें बड़ी पुत्री 14 वर्षीय अंशु कुमारी जो वर्ग 10 की छात्रा है, वही छोटी 12वषिॅय बेटी निशु जो क्लाश 6मे पढ़ती है ,वही सबसे छोटा पुत्र 11वर्षीय देव कुमार जो क्लाश 5मे पढ़ता है तीनों नाबालिग बच्चे के सर से मां -पिता का साया उठ गया ।
अपनी मां को मुखाग्नि पुत्र देव कुमार ने दिया। मृतका अनिता के पति हरिनंदन की मृत्यु बीमारी के कारण 10 वर्ष पूर्ण हो गई थी। मृतका के बहन संगीता देवी ने बताई की मेरी बहन अनिता के प्रति उसके देवर अभिनंदन का नजरिया बराबर खराब रहा करता था। इसी क्रम में सोमवार के मौके वारदात पर शाम को गड़ासा से मार कर घायल कर अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गया था ,जिसकी मृत्यु सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में रात्रि लगभग 9:00 बजे हो गई थी।जबकि घटना होने से पूर्व ही अनीता थाना में लिखित आवेदन दी थी जिसके आलोक में पुलिस वहां गई तो आरोपी अभिनंदन फरार हो गया था ,उधर पुलिस थाना वापस पहुंची भी नहीं थी होगी कि आक्रोशित अभिनंदन कहीं से आया और यह कहते हुए गड़ासा से वार कर दिया कि तुम पुलिस को बुलाती हो ,तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे, इधर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ने बताया कि मृतका के भाई संजय राम के दिए गए पर बयान के आधार पर केस कांत संख्या 105/ 23, धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था ।
तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए उसे पलामू जिला के पाटन थाना अंतर्गत मोतिया खाला गांव से उसे गिरफ्तार कर बुधवार को गढ़वा जेल भेज दिया गया। तथा अभियुक्त अभिनंदन के द्वारा जिस गड़ासा से गला काटा गया था वह खून से सना हुआ गड़ासा भी उसके निशानदेही पर बरामद किया गया है। तथा वह इस कांड में संलिप्त भी स्वीकार की। इस टीम में थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित,पुअनि विकास कुमार, रंजीत कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे। भगवान की छट्टी में 20किंवटल का किया गया भंडारा: राधा कृष्ण मंदिर परिसर में मंगलवार को भगवान श्री कृष्ण की छठी की उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पुजा -पाठ को लेकर उमड़ पड़ी।
जानकारी देते हुए राधा कृष्ण मंदिर के महंथ श्री श्री 1008 श्री कृष्ण नारायण दास ने बताया कि ठाकुर जी के छट्टी के उपलक्ष में सुबह से ही मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया जो देर रात लगभग 11:00 बजे तक चला,इस भंडारे में आटा की खपत लगभग 20किंवटल बताया गया,इस भंडारे में यहां प्रसाद पाने के लिए मझिआंव, मझिआंव खुर्द, लोहार पुरवा, रैसुआ,आमर, बकोईया,खजुरी,लकड़ी,बीरबंधा ,ऊंचरी ,दुबे तहले, करमडीह ,रपुरा ,बोदरा ,सोनपुरवा ,गहीड़ी,खरसोता ,मोहन डीह ,के अलावें पलामू जिला के ऊंटारी ,सिड़हा,कुटमू,सतबहिनी , सहित दर्जनों गांव से हजारों- हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस भंडारे में महाप्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर प्रदीप कुमार, नागेंद्र सिंह, पवन कुमार, दीपक माली, टुकु कमलापुरी,संजय कमलापुरी,मारूति नंदन सोनी,विनय सिंह, जगन्नाथ प्रसाद, छोटू मेहता ,अरविंद सिंह, सहित काफी संख्या में लोगों का कार्य सराहनीय रहा ।
ऑपरेटर विकाश ने सल्फास खाकर किया आत्म हत्या: थाना क्षेत्र के मेन रोड मझिआंव कला नपं वार्ड नंबर 7 निवासी सह नपं कार्यालय ऑपरेटर विकाश कुमार चंद्रवंशी लगभग 35वषॅ ने बुधवार को आपसी घरेलू विवाद में आकर सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। पारिवारिक सूत्रों से जानकारी के अनुसार आपसी घरेलू मामले को लेकर मंगलवार की रात्रि में कहा सुनी भी हुई। उसके मां पिता से , आक्रोशित होकर वहां से घर आ गया ।तथा अपने मां-पिता से झंझट भी किया कुछ भी कहने पर बात को नहीं माना ।तथा बुधवार को सुबह में कहीं से सल्फास की गोली खाकर आत्म हत्या का प्रयास भी किया। जिसे आनन - फानन में सदर अस्पताल गढ़वा ले जाया गया यहां से चिकित्सकों के द्वारा स्थिति गंभीर देखते हुए उसे तुमेगाड़ा रेफर कर दिया गया ,जहां रास्ते में जाने के क्रम में चियांकी के पास मुंह से खून की उल्टी हुआ इसके बाद वह दुनिया को अलविदा कह गया।
जीसे वापस गढ़वा लाकर पोस्टमार्टम कराया गया। शव गांव मझिआंव गुरुवार के सुबह आने की बात बताई जा रही है। अपने पति की खबर सुन उसकी पत्नी अपने मायके से बुधवार को ससुराल लाई। उसके मासुम एक लड़का एक लड़की है। [13/09, 6:41 pm] Akhilesh Thakur Majhaiw: मझिआंव: राॅची ने खुटी को एक गोल से हराया:झारखंड राज अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मुखदेव हाई स्कूल खेल के मैदान में बुधवार को किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एसडीम राज महेश्वरम तथा विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ अवध कुमार यादव गढ़वा जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, थे ।खेल रांची जिला एवं खूंटी जिला के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता कांटे की टक्कर खेली गई। तथा यह मैच काफी रोमांचक रहा लोगों की काफी भीड़ मैच को देखने के लिए उम्र पड़ी,जिसमें रांची जिला टीम ने 1-0 से खूंटी को परास्त किया।
जिसमें विजयी रांची जिला की टीम के रोहित तीगा को एसडीम राज महेश्वरम के द्वारा मैन ऑफ द मैच का ट्रॉफी दिया गया ।जबकि एसडीपीओ अवध कुमार यादव के द्वारा ₹1100 नगद पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर एसडीएम राज महेश्वरम ने कहा कि खेल में जीत हार लगा रहता है ,हार से निराश नहीं होना चाहिए, खेल से आपसी भाईचारा एवं प्रेम भाव बढ़ता है ,खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। दोनों टीम काफी ही शालीनता एवं अनुशासित ढंग से खेल को खेला।इसके लिए सभी खिलाड़ियों सहित पुरे खेल प्रेमियों को धन्यवाद दिया।,साथ एसडीपी अवध कुमार यादव ने भी खेल को काफी प्रशंसा करते हुए सभी खेल प्रेमियों को धन्यवाद देते हुए खेल का आयोजन कर्ता गढ़वा जिला फुटबाल संघ भी इस कार्य के लिए काफी प्रशंसनीय हैं।
इस मौके पर आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। इस खेल के मुख्य निर्णायक पिंकी मार्डी, सहायक निर्णायक अंजलि गारीं, विश्वनाथ महतो,मनोज कुमार महतो, तथा विधि व्यवस्था की देख -रेख सुनील कुमार चौहान,अशोक ठाकुर,अजय विश्वकर्मा ,सुरेंद्र राम, परशुराम के द्वारा किया गया इस मौके पर जिपस धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश भास्कर, थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित, पंचायत के मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि एवं गढ़वा जिला फुटबाल संघ संयुक्त सचिव अरविंद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन संयुक्त सचिव अरविंद कुमार ने की। झारखंड राज अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मुखदेव हाई स्कूल खेल के मैदान में बुधवार को किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि एसडीम राज महेश्वरम तथा विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ अवध कुमार यादव, गढ़वा जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक थे ।खेल रांची जिला एवं खूंटी जिला के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता कांटे की टक्कर खेली गई। तथा यह मैच काफी रोमांचक रहा लोगों की काफी भीड़ मैच को देखने के लिए उम्र पड़ी,जिसमें रांची जिला टीम ने 1-0 से खूंटी को परास्त किया। जिसमें विजयी रांची जिला की टीम के रोहित तीगा को एसडीम राज महेश्वरम के द्वारा मैन ऑफ द मैच का ट्रॉफी दिया गया ।जबकि एसडीपीओ अवध कुमार यादव के द्वारा ₹1100 नगद पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर एसडीएम राज महेश्वरम ने कहा कि खेल में जीत हार लगा रहता है ,हार से निराश नहीं होना चाहिए, खेल से आपसी भाईचारा एवं प्रेम भाव बढ़ता है ,खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए।
दोनों टीम काफी ही शालीनता एवं अनुशासित ढंग से खेल को खेला।इसके लिए सभी खिलाड़ियों सहित पुरे खेल प्रेमियों को धन्यवाद दिया।,साथ ही एसडीपी अवध कुमार यादव ने भी खेल को काफी प्रशंसा करते हुए सभी खेल प्रेमियों को धन्यवाद देते हुए खेल का आयोजन कर्ता गढ़वा जिला फुटबाल संघ को इस कार्य के लिए काफी प्रशंसा किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। इस खेल के मुख्य निर्णायक पिंकी मार्डी, सहायक निर्णायक अंजलि गारीं, विश्वनाथ महतो,मनोज कुमार महतो, तथा विधि व्यवस्था की देख -रेख सुनील कुमार चौहान,अशोक ठाकुर,अजय विश्वकर्मा ,सुरेंद्र राम, परशुराम के द्वारा किया गया इस मौके पर जिपस धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश भास्कर, थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित, पंचायत के मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि एवं गढ़वा जिला फुटबाल संघ संयुक्त सचिव अरविंद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मंच का संचालन संयुक्त सचिव अरविंद कुमार ने की।




Trending News

#1
कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक को 5000 रुपये की घूस लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा

location_on गढ़वा
access_time 23-Apr-25, 12:21 PM

#2
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश नाकाम, देवी-देवताओं की प्रतिमा खंडित करने के आरोप में दो गिरफ्तार

location_on गढ़वा
access_time 13-Nov-25, 08:18 PM

#3
इंदिरा गांधी रोड पर युवक को गोली मारकर घायल किया गया

location_on गढ़वा
access_time 30-Jun-25, 08:41 PM

#4
सफलता पाने के लिए मेहनत, धैर्य और समर्पण की होती है आवश्यकता : छाया

location_on गढ़वा
access_time 28-Apr-25, 05:01 PM

#5
गढ़वा में होटल मालिक पर गोली चलाने के मामले का उद्भेदन, चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद

location_on गढ़वा
access_time 24-May-25, 03:31 PM


Latest News

सुश्रुत सेवा संस्थान अस्पताल में नि:शुल्क निःसंतानता परामर्श शिविर आयोजित

location_on गढ़वा
access_time 16-Nov-25, 05:22 PM

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश नाकाम, देवी-देवताओं की प्रतिमा खंडित करने के आरोप में दो गिरफ्तार

location_on गढ़वा
access_time 13-Nov-25, 08:18 PM

सुश्रुत सेवा संस्थान में गुरु नानक देव जी का प्राकट्य दिवस श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया

location_on गढ़वा
access_time 07-Nov-25, 05:05 AM

श्रीहनुमान चालीसा के नियमित पाठ से जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

location_on गढ़वा
access_time 16-Oct-25, 05:34 AM

बड़े सपने देखना गलत नहीं, अपितु उसे पूरा करने के लिए प्रयास न करना गलत है : शालिनी झा

location_on गढ़वा
access_time 14-Oct-25, 06:08 AM

संगठन को मजबूत और सक्रिय बनाने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूँगा : विनोद पाठक

location_on गढ़वा
access_time 13-Oct-25, 08:24 PM

रमना में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक की चपेट में आने से युवती की मौत, शव देखकर फूट-फूटकर रोए परिजन

location_on रमना
access_time 13-Oct-25, 08:15 PM

सिराज खान ने किया कमेटी का विस्तार, दूसरे गुट पर लगाया समाज तोड़ने का आरोप

location_on गढ़वा
access_time 13-Oct-25, 08:09 PM

पेशका उच्च विद्यालय में लीगल लिटरेसी क्लास का आयोजन

location_on गढ़वा
access_time 13-Oct-25, 07:55 PM

गढ़वा में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की पहल : 44 केंद्रों पर 524 शिक्षकों का एक्स्ट्रामार्क्स एजेंसी के द्वारा प्रशिक्षण आज से शुरू

location_on गढ़वा
access_time 13-Oct-25, 03:30 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play