भवनाथपुर : थाना क्षेत्र के मंडरा व कैलान जंगल में पिछले तीन दिनों से हथियार बंद उग्रवादियों उपस्थिति बताई जा रही है ग्रामीण सुत्रो के अनुसार हथियारबंद दस्ता की संख्या आठ से दस बताया जा रहा है मंडरा व
कैलान के जंगली क्षेत्रों में तिन दिन पूर्व रात्रि में पहाड़ी पर टार्च की रोशनी देखी गई थी ।
बताया गया कि उक्त हथियारबंद पूरब दिशा की तरफ से आए थे।हालाकी केलाना में मवेशी चराने वाले चरवाहे ने देखा है लेकिन वे लोग भी दहशत में हैं ।सुत्रो के अनुसार कैलान के ही दामर टोला के तरफ बैठने के लिए तिरपाल मांगने गया था लेकिन ग्रामीण ने नहीं दिया ।हथियारबंद दस्ता गांवों में प्रवेश नहीं किया है ।जिसकी चर्चा गांवों में कानाफूसी हो रही है ।
कुछ ग्रामीणों कि माने तो हथियारबंद दस्ता बिहार कि तरफ से सोना नदी पार कर आए थे ।कुछ की माने तो पूरब दिशा से आए थे।
जबकि अभी बीड़ी पता का भी सिजन नहीं है तो ये लोग क्यों घुम रहे हैं,तो कुछ की मानें तो कैलान मे एलएनटी कंपनी द्वारा पानी टंकी बनाया जा रहा है हो सकता है लेवी वसुलने आए होंगे उल्लेखनीय है कि भवनाथपुर थाना क्षेत्र में पीछले 13 वर्षों से किसी भी नक्सली या माओवादी की गतिविधि नहीं है ।फिर भी हथियारबंद दस्ता का भ्रमण पर संदेह हो रहा है ।एक माह पूर्व भी अरसली दक्षणी में रात्रि में दस्ता की आने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा आया था परन्तु पुलिसिया जांच में भ्रामक पाया गया ।इस बावत थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है।हमारे क्षेत्र में कहीं भी नक्सली या माओवादी,टिपीसी भी नहीं हो सकता है असमाजिक तत्व हो सकते हैं,फिर भी हमारी निगाह है ।