गढ़वा : गढ़वा जिला फुटबाल संघ के द्वारा आयोजित अंतर जिला फुटबाल प्रतियोगिता में बुधवार को जिला मुख्यालय रामा साहू के मैदान में प्रस्तावित मैच गुमला बनाम चक्रधरपुर को अटौला उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित कराया गया। जिसमें चक्रधरपुर की टीम ने गुमला के टीम को तीन- दो से पराजित किया. पहले हाफ में दो-दो गोल से दोनों टीम बराबरी पर थे। जबकि दूसरे हाफ़ में चक्रधरपुर एक गोल से आगे रहा और जीत दर्ज किया। मैन ऑफ द मैच शिव शंकर किस्कू को दिया गया ।मुख्य अतिथि थी के रूप में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर उपस्थित थे।इनमें अलावे आयोजन समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ राज महेश्वर वीडियो रामप्रवेश शाह उपस्थित थे जबकि दूसरा मैच रंका उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया।
जिसमें गिरिडीह एवं कोडरमा के बीच मैच आयोजित किए गए जिसमें गिरिडीह ने एक शून्य से जीत दर्ज किया। पहले हाफ में गिरिडीह की टीम ने एक गोल कर बढ़त बना ली थी मैन ऑफ द मैच आशीष चौरे को दिया गया ।मुख्य स्थिति एसडीओ राम नारायण सिंह उपस्थित थे। इसके अलावा तीसरा मैच में नगर उंटारी के चित विश्राम उच्च विद्यालय के मैदान में खेला गया जहां पलामू एवं साहिबगंज के बीच मैच आयोजित किए गए ।जिसमें साहेबगंज की टीम ने पलामू के टीम को 5 -3 से पराजित किया .प्रथम हाफ में साहेबगंज तीन गोल से आगे रहा जबकि दूसरे हाफ़ में साहेबगंज दो और पलामू दो गोल पर रहे।इस तरह साहेबगंज की टीम विजयी रही। इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ नगर आलोक कुमार ,पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव डीएसपी प्रमोद केसरी, वीडियो श्रवण राम उपस्थित।
मैन ऑफ़ द मैच मारकुस किसको को दिया गया। प्रथम मैच में ऑफिशियल के रूप में उदयनारायण तिवारी ,शमशाद आलम सुरजीत पांडेय,अभय कांत एवं शिवकुमार थे। जबकि दूसरे मैच में टीम मैनेजर अमित कुमार ,कंचन कुमार, लक्ष्मण राम एवं नीलकंठ सिंह थे जब के तीसरे मैच में टीम मैनेजर के रूप में किशोर कुणाल, प्रदीप सिंह कमलेश पांडेय एवं अखिलेश प्रसाद उपस्थित थे। मैदान में खेल को देखने के लिए दर्शकों के काफी भीड़ रही ।सभी विजय टीम अगले मैच के लिये क़वालीफाई किय।