गढ़वा : डॉक्टर सौम्या सिन्हा, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं बांझपन रोगियों के उपचार की विशेषज्ञ, स्थानीय परमेश्वरी मेडिकल सेंटर , गढ़वा में अपनी सेवा दिनांक 14 सितंबर को 11:00 बजे से देंगी l
पुरुषों एवं महिलाओं में किसी भी तरह के रोग जिनके कारण से निः सन्तानता हैं, के उपचार के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है l
वैसे तो परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में बांझपन रोगियों के लिए प्रत्येक महीने निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाता है एवं विभिन्न प्रकार के एडवांस उपचार एवं ऑपरेशन की व्यवस्था उपलब्ध है l
डॉ सौम्या सिंह बांझपन रोगियों के विशेषज्ञ के अलावा दूरबीन विधि से ऑपरेशन करने में महारथ हासिल है एवं अमेरिका के क्लीवलैंड एवं जर्मनी से आईवीएफ की विशेष ट्रेनिंग के पश्चात अपनी सेवाएं दे रही हैं l
आम जनता से यह अपील है की निः संतानता जांच शिविर में डॉक्टर सौम्या सिंह से परामर्श लेने के लिए परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में दिनांक 14 सितंबर , दिन बृहस्पतिवार को मिले l
रजिस्ट्रेशन एवं पूछताछ के लिए हमारे दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करें: 9798155103