मझिआंव :
प्रखंड क्षेत्र में डीलर एवं राशन से संबंधित अनियमित को लेकर मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है ।लगातार डीलर का शिकायत मिल रहा है,तो कहीं पंचायत के जनप्रतिनिधि कानुन को हाथ में ले रहे हैं। जिसका जीता जागता शाबुत प्रखंड क्षेत्र के सोनपुरवा गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अंतू प्रजापति के यहां देखने के लिए मिला।
सोमवार के सुबह लगभग 10:00 बजे राशन लेने पहुंचे लाभुको को दो माह का राशन नहीं मिलने से लाभुक अगस्त एवं एव सितंबर माह का राशन की मांग की डीलर से करने लगे।इसके बाद डीलर अंतु के द्वारा एक माह का राशन देने के बाद बाद में उसे देने की बात कही। जिससे नाराज लाभुकों के द्वारा पंचायत के मुखिया को सूचना दी।
मौके वारदात पर पहुंचकर मुखिया अख्तर खान के द्वारा डीलर से बात कर दो माह का राशन नहीं देने पर उस सरकारी राशन की दुकान में डबल ताला त झड़ते हुए चाबी अपने घर ले गए। जिससे लाभुकों के बीच वितरण हो रहा राशन बंद हो गया। इधर इस संबंध में डीलर अंतू प्रजापति ने कहा कि हमें कमजोर एवं वृद्ध समझकर मुखिया के द्वारा हमारे दुकान में जानबूझकर ताला बंद कर लाभुको को मेरे खिलाफ भड़कते हुए मेरे सरकारी राशन की दुकान में ताला बंद कर सरकारी- राशन वितरण करने में बाधा उत्पन्न किया एवं लाभुकों राशन लेने से वंचित हुए। इधर इस संबंध में मुखिया अख्तर खान ने बताया कि उक्त डीलर के द्वारा एक महीना का राशन दिया जा रहा था ,जबकि अगस्त एवं सितंबर 2 महीना का राशन का वितरण करना है।
ग्रामीणों ने ताला बंद की है मैं ताला नहीं बंद किया हूं।
इधर बीडीओ सह एम ओ नितेश भास्कर ने कहा कि किसी भी सरकारी राशन की दुकान में मुखिया को ताला बंद करने का किसी भी सूरत में हक नहीं है एक कानूनी जुर्म है, जांचों उपरांत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही श्री भास्कर ने बताया कि लाभुकों को हर हाल में राशन मिलना चाहिए। क्या कहते हैं प्रमुख: इस संबंध में प्रखंड प्रमुख आरती दुबे ने बताई की किसी भी सरकारी राशन की दुकान में पंचायत के प्रतिनिधि के द्वारा ताला बंद करना नियम संगत नहीं है 2 साल कोरोना काल की महामारी एवं 2 साल से पड़े सूखे की मार झेल रहीं ग्रामीण जनता पीस रहे हैं ।सभी जनप्रतिनिधि को फर्ज बनता है कि मिलजुल कर लोगों के बीच राशन का वितरण कराये एवं उन्हें हर संभव सहयोग करें ।
तथा डीलर भी नियम संगत राशन का वितरण करें, लाभुकों को परेशान ना करें। क्योंकि सुखाड़ होने से लोग दाने- दाने के मोहताज हैं।