गढ़वा : गढ़वा पुलिस अधीक्षक के रूप में दीपक कुमार पांडेय ने सोमवार को योगदान दिया है। इसके पूर्व वह लोहरदगा के अभियान एसपी के पद पर कार्यरत थे ।
उन्होंने अंजनी कुमार झा से पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला को भय मुक्त बनाएंगे साथ ही उन्होंने कहा कि पब्लिक के मन में जो पुलिस के प्रति भय रहता है उसे भय को निकालकर भय मुक्त वातावरण में अपने टीम के साथ काम करेंगे उन्होंने कहा कि उग्रवादी अंतिम चरण पर है जो भी बच्चे हैं उसे पर भी वह विशेष अभियान चलाकर काम करेंगे उन्होंने कहा कि अपराधियों के प्रति भी उनका विशेष ध्यान रहेगा। इस मौके पर एसडीपीओ अवध कुमार यादव मुख्यालय डीएसपी संतोष कुमार आदि ने पुलिस अधीक्षक को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।