भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड परिसर में स्थित पशु अस्पताल के तीन प्रखंड के लाखों पशु पालकों को समुचित लाभ नहीं मिलने की नूतन टीवी में खबर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद संज्ञान लेते हुए जिला पार्षद अध्यक्ष ने भवनाथपुर पशु चिकित्सक प्रभारी के ऊपर अस्पताल में नहीं रहने और दवा का वितरण नही करने का आरोप पर जिला से गठित 3 सदस्य टीम ने शुक्रवार को जांच की।
जांच टीम में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर धनिक लाल मंडल के अलावे डॉ सुशील कुमार पशु शल्य चिकित्सा पदाधिकारी व डॉ प्रमोद कुमार मेराल मौजूद थे। जांच उपरांत धनिक लाल मंडल ने कहा के जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा यह शिकायत थी की प्रखंड में पशु डॉ नहीं रहती हैं। जबकि इस अस्पताल से तीन प्रखंड के लाखों पशुपालकों का समुचित दवा नहीं हो पा रहा है।
लेकिन यहां पर उपस्थित पशुपालकों ने बताया कि डॉक्टर बैठती हैं लेकिन कुछ दवा उपलब्ध नहीं हो पाता है।
पशुपालकों में परमानंद रावत ,दिनेश रावत, सुशील रावत, धर्मदेव साह, शैलेश कुमार यादव, अनिल यादव मौजूद थे। डॉक्टर ने कहा कि दवा का आभाव तो है जो कि पूरे जिले में सरकार से पैकेज बहुत कम आता है। जिसके कारण पूरी दवा मुहैया नहीं करा पाया जाता है। लेकिन डॉक्टर यहां पर आते हैं इसका पुष्टि हुआ सभी रजिस्टर भी चेक किया गया जो अपडेट है। मौके पर डॉक्टर कुमारी लीना मौजूद थी।