रमना: 47 से क्या इसके आगे जितना भी वैश्विक कोरोना महामारी अपने चपेट में गढ़वा जिले के लोगों को ले ले, इससे यहां की व्यवस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाली है। संक्रमण फैलने की आशंका से आम लोग चाहे कितना भी भयभीत हो, प्रशासनिक महकमा को इससे बहुत वास्ता नहीं है।
ऐसा मैं नहीं कह रहा हूं, आप खुद रमुना प्रखंड के बहियार गांव के कोरेन्टीन सेंटर का, हमारे चैनल को एक ग्रामीण द्वारा भेजे गए इस वीडियो फुटेज को देख लीजिए आपको एहसास हो जाएगा कि यहां अव्यवस्था का यह आलम है कि यहां कोरेन्टीन कराए गए मजदूर फ्री हैं,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। सुबह 8:30 बजे तक का यहां का हालत जो है उससे तो एसा लगता नहीं कि कुछ घंटों के अंदर वहां के वासियों को नाश्ता- खाना भी मिल पाए।