गढ़वा :
बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी, गढ़वा धीरज प्रकाश के नेतृत्व में गोवावल राज्यकीय कृत उच्च विद्यालय डुमरिया गढ़वा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्कूल बच्चों के बीच सुरक्षा दुर्घटना से बचाव के बारे मे बतलाया गया, साथ ही सड़क दुर्घटना को कैसे रोका जा सके या कम किया जा सके इसकी भी जानकारी दी गई।
जिला परिवहन पदाधिकारी, गढ़वा के द्वारा सभी विद्यार्थियों को जीवन के मूल्यों के बारे में समझाते हुए कहा की जीवन बहुत अनमोल है, सड़क दुर्घटना में जान गवाना बहुत बड़ी दुर्भाग्य की बात है इसलिए हमें सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है सभी विद्यार्थियों को अपने-अपने परिवार में हेलमेट के महत्व की चर्चा करने को कहा गया।
थोड़ी सी चूक के कारण होने वाली दुर्घटना से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा करवाने पर जोर दिया जाय ताकि भविष्य में विद्यार्थी ऐसी गलती न करें। अंत में विद्यार्थियों के बीच सड़क सुरक्षा सम्बंधित टेंपलेट एवं बुकलेट भी बांटा गया |
उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य, एवं सड़क सुरक्षा प्रबंधक, गढ़वा श्री संजय बैठा हुसैन, REA, विनय रंजन तिवारी, आईटी असिस्टेंट नीरज कुमार पाण्डेय शामिल थे ।