मझिआंव :
घायल ने पुलिस को दी सूचना: थाना क्षेत्र के सकरकोनी गांव निवासी नंद कुमार चौहान के 23 वर्षीय पुत्र अमलेश कुमार चौहान को आपसी विवाद में सकर कोनी गांव निवासी सह करमडीह पंचायत के पूर्व चाय समिति सदस्य के पुत्र एवं पति सहित अन्य लोगों पर मिलकर मारपीट कर घायल कर देने की शिकायत थाना को दिया।जिसे पुलिस के द्वारा रेफरल अस्पताल में ईलाज कराने के लिए भेज दी।
घायल अमलेश चौहान ने बताया कि वह पुवॅ बीडीसी की पुत्री को कॉपी दिया था जो कॉपी दूसरे को लिखने के लिए दे दी थी,इसी बात को लेकर वह डांट फटकार मुखदेव हाई स्कूल होल में जाकर कर रहा था ,कि इसी दौरान स्कूल के प्रिंसिपल को सुचना मिलते ही हमें स्कूल के ऑफिस में बुलाकर पूछताछ की गई ,जिसे मैं सारी बातों को बताया ।
स्कूल के बाउंड्री से बाहर निकलते ही पुवॅ पंचायत समिति सदस्य के पति सुनील चौहान ,उसके पुत्र गोलू चौहान, एवं प्रमोद चौहान ,विकास चौहान, आकाश चौहान, के द्वारा हमें बुरी तरह से लात घुसो से पिटाई किया गया।तथा घायल की मां ने भी रेफरल अस्पताल में आईं अपने पुत्र के ईलाज कराने उसने बताई कि हम लोगों का आपसी विवाद पहले से ही चला रहा है उसी को दांव साधते हुए मेरे पुत्र को बेदर्दी से पिटाई किया गया है।इधर इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ने बताया कि अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है लिखित आवेदन मिलने के बाद प्राथमिक की दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक मारपिट के आरोपी सुनील चौहान को पुछताछ करनें के लिए थाना मे बैठाया गया था ।