गढ़वा :
आर के पब्लिक स्कूल,गढ़वा में भाई-बहन के प्रेम,रक्षा और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद् अलखनाथ पाण्डेय ने कहा कि पर्व-त्यौहार हमारी सभ्यता व संस्कृति के परिचायक हैं।
ये हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं। रक्षा बंधन सबसे उत्तम त्यौहारों में से एक है। हमें न केवल अपनी बहनों बल्कि समस्त मातृशक्ति का सम्मान करने की शपथ लेनी चाहिए। उन्होंने बहन की रक्षा के साथ-साथ समाज, देश,पर्यावरण और संस्कृति की रक्षा के महत्व को बताया। उन्होंने सभी लोगों को इस पावन पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
स्कूल के विद्यार्थियों ने एक-दूसरे की कलाई पर राखी बांधकर इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाया।
छात्रों ने राखी बंधवाकर बहनों का सम्मान एवं रक्षा का वचन दिया। छात्रों ने भाई-बहन के प्रेम, विश्वास के पवित्र बंधन की गरिमा बनाए रखने का प्रण भी लिया।इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने असेंबली में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने रक्षाबंधन के गीत गाए और आकर्षक राखी व पोस्टर भी बनाए। इस अवसर पर अनुप कुमार पाण्डेय, नन्दलाल गुप्ता, गीता पाण्डेय,श्वेता पाण्डेय, रश्मि शुक्ला,शिखा रानी,सनोज यादव, शिवदेव सिंह,डीके झा,आशीष कुमार, विकास तिवारी, अहमद राजा व स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।