गढ़वा : झारखंड वॉलीबॉल संघ के निर्देश पर गढ़वा जिला वालीबाल संघ द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गढ़वा टाउन में तथा चित्र विश्राम श्री बंशीधर नगर में वॉलीबॉल का फैंसी मैच आयोजित किया गया।
चितविश्रम में मैच का आयोजन संघ के उपाध्यक्ष कमलेश पांडे तथा अखिलेश प्रसाद के देखरेख में संपन्न हुआ। गढ़वा में आयोजित फैंसी मैच डे बोर्डिंग सेंटर गढ़वा तथा राइजिंग स्टार जूनियर टीम गढ़वा के बीच खेला गया ।तीन सेट की रोमांचक मुकाबले में डे बोर्डिंग की टीम ने राइजिंग स्टार बी की टीम को दो एक से पराजित किया। इस अवसर पर गढ़वा जिला वालीबाल संघ के सचिव ओमप्रकाश तिवारी, सहसचिव ओम प्रकाश चौबे, कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार सहित कुश्ती संघ के सचिव चंद्र बहादुर सिंह ,वॉलीबॉल डे बोर्डिंग प्रशिक्षक प्रभात रंजन तिवारी, कुश्ती प्रशिक्षक ललन पहलवान, एथलेटिक्स प्रशिक्षक रमाशंकर सिंह ,अजय कांत,कुश कुमार सीनियर खिलाड़ी अंशु दुबे विशाल पांडे, समर रजा,बबलू कुमार सहित ढेर सारे खेल प्रेमी उपस्थित है।