मझिआंव :
बहुजन समाज पार्टी की सेक्टर स्तरीय समीक्षा बैठक मंगलवार को नगर पंचायत के विवाह मंडप सभागार में की गई। जिसका नेतृत्व बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता के द्वारा किया गया। बैठक के पहले सैकड़ो चरवाहिया वाहन एवं दोपहिया वाहन बैनर पोस्टर के साथ विशाल रैली निकल गई जो मझिआंव उंटारी रोड के कोयल नदी के पुल से चलकर पुरे ग्रामीण क्षेत्रों एवं नपं के मेन रोड होते हुए पुरानी अस्पताल से बलौक रोड होते हुए सभागार तक गया ।इसके बाद मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश प्रभारी दया चंद्रवंशी, विशिष्ट अतिथि रामबाबू एवं प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता, पड़वा प्रखंड प्रमुख गीता मेहता मैं संयुक्त रूप से दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इसके बाद मुख्य अतिथि को सामुहिक रूप से माल देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता के द्वारा किया गया। सभा को संबोधित मुक्त अतिथि दया चंद्रवंशी विशिष्ट अतिथि रामबाबू, प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता, पड़वा प्रखंड प्रमुख गीता मेहता, झारखंड प्रदेश महासचिव मनीष कुमार सिंह ,गढ़वा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गौतम पलामू जिला अध्यक्ष अजय भारती प्रदेश महासचिव शिवकुमार विश्वकर्मा जिला कोषाध्यक्ष चंद्रिका सिंह जिला महासचिव शिव शंकर मेहता,जिला प्रभारी नंदा पासवान सहित अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया। इस मौके पर भक्तों ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी दबे कुचले की पार्टी है इसे अपना हक एवं अधिकार को हर हाल में लड़का लेना होगा जिसमें एससी ,एसटी ,ओबीसी को अपना हक अधिकार नहीं मिल रहा है जिसे विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के चाहे लोकसभा हो या विधानसभा हो एक बार मौका देकर सभी नौजवान साथियों से रखने की बात कही है इसके बाद चौमुखी विकास किया जाएगा।
इस विधानसभा क्षेत्र में गरीबों को रोटी कपड़ा और आवास नहीं मिल रहा है सामंत वादीयों का राज चल रहा है ,दलितों के साथ शोषण किया जा रहा है इसलिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, जागरूक होकर एकता का मिसाल देते हुए आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के हाथी छाप पर अपना बहुमूल्य मत देकर लोकसभा और विधानसभा में भेजें, ताकि सभी पिछले दबे कुछ ले आओ गरीब सहयोग को उनका हक एवं अधिकार मिल सके। क्योंकि यह पार्टी गरीबों की पार्टी है। वही पड़वा प्रखंड प्रमुख सह झारखंड प्रमुख संघ अध्यक्ष गीता मेहता ने सभा को संबोधित करते हुए वह कहीं की कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं, कार्यकर्ता पर ही सारी जिम्मेदवारी दी जाती है।
इसलिए कार्यकर्ता अपने जिंमेवारी को बखूबी से निभाएं,तथा ईस बिश्रामपुर मझिआंव विधानसभा क्षेत्र के सभी सातों प्रखंड में तन -मन -धन से लगकर पार्टी को आगे बढ़ाने की बात कही।तथा अपने- अपने सेक्टर में पार्टी को मजबूती पर बल देने की भी बात कही ।तथा उन्होंने यह भी कहीं की सबसे पहले लोग जागरूक बने , शिक्षित बनें, क्यों कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पी लेता है वह आगे की ओर बढ़ते रहता है। साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए बोली कि बहुजन समाज पार्टी में कुछ लोग फर्जी नेता बनकर इस पार्टी के लोगों को द्विंग भ्रमित कर रहें हैं ।झारखंड प्रदेश प्रभारी से चिह्नित करते हुए उन पर कार्रवाई करने की भी मांग की। वही झारखंड प्रदेश प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि यह पार्टी के रीड कहे जाने वाले काशीराम जी के द्वारा बनाए गए रास्ते पर चलकर बहन मायावती के हाथों को मजबूत करें।
इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार ठाकुर, कैलाश राम,कांडी प्रखंड के जिला परिषद दिनेश कुमार नगर ऊंटारी जिला परिषद सदस्य प्रमोद कुमार ,कांडी प्रखंड अध्यक्ष सुनेश्वर राम, नंदू राम, सत्येंद्र सिंह पिंकू सोनी शाहित काफी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।