बंशीधर नगर : प्रखंड के पिपरडीह पंचायत के सरहसताल खुर्द ग्राम में विगत चार माह पूर्व से विधुत ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण आस पास के लगभग 25 घरो के लोग अंधेरे में रहने को विवश है। ग्रामीणों द्वारा प्रतिनिधियों को आवेदन देकर ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी दिया गया था। ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से अक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को सरहसताल खुर्द ग्राम स्थित ट्रांसफार्मर के निकट बिजली विभाग एवं प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ।
मौके पर उपस्थित छात्र नेता कुमार विक्की रौशन ने कहा की एक तरफ सरकार बच्चों को आनलाइन पढ़ने की बात कर रही है, वहीं दुसरे तरफ बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण बच्चे ढिबरी युग में पढ़ने को विवश हैं ।
ग्रामीण सतीश कुमार राम ने कहा की स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है। बच्चों को पढ़ाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गाँव में कृषि कार्य पर भी असर पड़ा है।
मौके पर ग्रामीण शम्भू राम, जगदीश राम, हिरामन राम, नागेन्द्र कुमार, प्रणय कुमार, सुरज कुमार, पंकज कुमार सहित सोशल डिसटेन्स का पालन करते हुए ग्रामीण उपस्थित थे।