कांडी।धुरकी।भवनाथपुर।भंडरिया।रंका
:
कांडी में 170 लोगों का हुआ जांच, सभी पाये गये निगेटिव
कांडी (गढ़वा) : प्रखंड कार्यालय पर वैश्विक महामारी कोरोना की जांच के लिए बुधवार को 150 लोगों का सेम्पल लिया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड के लोगों का कोरोना जांच के लिए आज कैम्प का आयोजन किया गया। रेफरल अस्पताल मझिआंव से आई मेडिकल टीम ने 170 लोगों का जांच किये। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि अभी तक जितने लोगों का लिए गए सैम्पल का जांच किया गया सभी निगेटिव पाया गया है। अब अगला जांच शिविर 29 अगस्त ,1 व 4 सितंबर को किया जाएगा। मालूम हो कि 23 अगस्त को आयोजित कोरोना जांच शिविर में जांच टीम तो कांडी पहुंची थी लेकिन एक भी व्यक्ति जांच के लिए नही पहुंचे थे।
धुरकी में 252 ग्रामीणों का लिया गया सैम्पल
धुरकी (गढ़वा): धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय परिसर मे पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मेडिकल कैंप का आयोजन कर 252 ग्रामीणों का कोरोना जांच के लिए बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा की उपस्थिति में सैंपल कलेक्ट किया गया। इस दौरान प्रखंड वासियों और दुकानदारों व ग्रामीणों को बीडीओ ने स्वयं सड़कों पर और दुकानों मे डोर टूडोर पहूंच कर जागरूक करते हुए कोरोना जांच के लिए उत्प्रेरित भी किया। वहीं बीडीओ ने आमजनों से यह भी कहा की इस वैश्विक कोरोना महामारी मे खुद से लोग आगे आएं और अपना और अपने परिवार के सदस्यों के अलावे रिश्तेदार और दोस्तों का भी जांच कराएं। बीडीओ द्वारा इस तरह का पहल करने के बाद 252 लोगों ने कोरोना जांच के लिए अपना-अपना सैंपल दिया।
इस दौरान नोडेल अंबुज कुमार सीएचसी के लैब टेक्नीशियन रंजीत सिन्हा के अलावे एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे।
कोरोना जांच के लिए भवनाथपुर में 206 लोगों का लिया गया सैम्पल
भवनाथपुर (गढ़वा): बीडीओ रवींद्र कुमार तथा पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बुधवार को व्यवसायी, टेंपू चालक तथा राहगीरों समेत अन्य 206 लोगों को कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया।
कोरोना मरीज की संख्या में लगातार हो रहे इजाफा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डोर-टू-डोर जाकर लोगों का सैंपल ले रही है। बीडीओ ने खुद अपनी जांच कराकर लोगों को समझाते हुए कहा कि कोरोना जांच कराने में आप कतराए नहीं बल्कि एक जिम्मेवार गृह स्वामी तथा देश के नागरिक होने का परिचय दें।
क्योंकि आप जब तक जांच नहीं कराएंगे तब तक पता कैसे चलेगा कि आप स्वस्थ्य हैं। इसलिए अपने देश,परिवार और समाज के हीत के लिए जांच आप जरूर कराएं। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मुंह पर मास्क लगावें, तथा सोशल डिस्टेंसिंग पालन जरूर करें।
जांच टीम में एलटी शर्मा रंजनी,सोनी कुमारी,एमपीडब्लू गुप्तेश्वर प्रसाद, एसटीएस संजय कुमार, राहुल कुमार, दिलीप कुमार सहित शामिल थे।
भंडरिया में 310 लोगों को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया
भंडरिया (गढ़वा) : भंडरिया पंजाब नेशनल बैंक के पास बुधवार को कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन कर लोगों को कोरोना जांच का सैंपल लिया गया।
इसकी जानकारी देते हुए भंडरिया रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार रजक ने कहा कि बुधवार को 700 लोगों की कोरोना जांच करने का टारगेट मिला हुआ है।
भंडरिया में 310 लोगों को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया । मदगड़ी क बाजार में भी शिविर लगाकर लोगों की कोरोना जांच के लिए सिंपल लिया गया। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सर्दी खासी बुखार जैसी कोई लक्षण नहीं आ रहा है। ऐसे में कोरोना मरीज की भौतिक रूप से पता नहीं चल पा रहा है। इस कारण अब सभी लोगों की जांच बगैर सर्दी बुखार खांसी हुए ही करना जांच किया जा रहा है। ताकि एक आदमी का भी अगर कोरोना पॉजिटिव है तो समाज में गांव के और लोगों में यह बीमारी ना बढ़े।
मौके पर बीडीओ विपिन कुमार भारती सहित स्वस्थ विभाग के लोग उपस्थित थे।
टीमन बाजार में प्रशासन ने लगाया कोरोना जाॅच शिविर, जाॅच शिविर में तीन लोग कोरोना पोजिटिव मरीज पाये गये
रंका (गढ़वा) : रंका अनुमंडल क्षेत्र के टीमन बाजार में कोरोना जाॅच शिविर का आयोजन रंका अनुमंडल पदाधिकारी संजय पाण्डेय के निर्देश पर अंचल पदाधिकारी निशात अम्बर के देख -रेख में लगाया गया।
शिविर में रंका स्वास्थ्य केंद्र के प्रखण्ड प्रबंधक सुधीर कुमार एवं उनके टीम के लोगों ने सहयोग प्रदान की। आज के जाॅच शिविर में तीन लोग कोरोना पोजिटिव मरीज पाये गये है।