भवनाथपुर : भवनाथपुर रेंज क्षेत्र के मझिगआँ के दहेडीया जंगल से एक नीलगाय घायल अवस्था में मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसका इलाज कराने के लिए भवनाथपुर रेस्ट हॉउस मे रविवार को लें कर आई।
फॉरेस्टर अनिल गिरी ने बताया कि ग्रामीणों को नीलगाय सुबह से ही घायल अवस्था में पड़ी दिखी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग दी।
वन विभाग के कर्मचारी ने पिकअप पर नीलगाय को भवनाथपुर के वन विभाग के रेस्ट हाउस में लाकर डॉक्टर से इलाज कराया जा रहा है। कहा की नीलगाय के शरीर पर गहरे घाव मिले है।बताया की रात भर ईलाज के बाद सुबह ज़ब नीलगाय स्वस्थ लगने लगी तो उसे वन विभाग सुरक्षित जंगल मे छोड़ा जाएगा। इस मौके पर वन विभाग के सुनील राय, ओम प्रकाश उरांव, दयाशंकर सिंह, अरविंद मेहता थे।