भवनाथपुर : थाना पुलिस ने बीती रात्रि गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के कर्माही गांव से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे बिस पशु धन को जप्त कर थाना लाया है ।
वन्ही तस्करी करने वाले सभी आरोपी रात्रि व जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे ।पुलिस ने जप्त पशुओं को थाना लाकर अज्ञात पर सनहा दर्ज करते हुए ग्रामीणों के बीच जिमेनमा पर सभी पशुओं को लोंगो के बीच वितरण कर दिया है ।इस अभियान में थाना प्रभारी रामेस्वर उपाध्याय ,एस आई वी एस रॉय व पुलिस बल सामिल थे ।
यहाँ बताते चलें कि खरौंधी में लगाने वाले पशु धन बाजार बन्द होने के बाद पशु तस्कर बड़े पैमाने पर अब गांवों में भर्मण कर पशु किसानों से कम दाम में खरीद कर इकठा करते है ।और उसे मझिआंव के वेपारियो के हांथो जंगल के रास्ते चरवाहा के द्वारा ले जाया जाता है ।
जबकि तस्कर अपनी बाईक से सुरक्षा के दृस्टि कोन से पशुओं के आगे पीछे चलते है खासकर पशु तस्कर रात्रि में ही आवागमन करते है ।इस पशु तस्करी में पूर्व से ही स्थानीय चपरि निवासी हरिहर साव का नाम सामने आ रहा है जो पूर्व में भी बड़े पैमाने पर पशु तस्करी में शामिल था और तस्करी के मामले में ही भवनाथपुर थाना पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है ।