भवनाथपुर : प्रखण्ड क्षेत्र में लगातार हो रही तीन दिनों की बारिस में भवनाथपुर प्रखण्ड कार्यालय का मुख्य गेट जलमग्न हो गया है।
जिसके कारण प्रखण्ड कार्यालय में आने जाने वाले पैदल व दो पहिया चालक को परेसानी का सामना करना पड़ रहा है ।हर वर्ष बरसात में यही हाल होता है प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा सिर्फ मोरम मिटी डालकर छोड़ दिया जाता है ।उक्त लगभग सौ फीट मुख्य पथ का निर्माण नही होने से हर वर्ष समस्या बनी रह रही है ।बताते चले कि भवनाथपुर प्रखण्ड भवन परिसर में ही आधा दर्जन कार्यालय अंचल ,पीडीएस गोदाम ,सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र ,कौशल विकास केंद्र ,मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र ,सहित कई कार्यालयों में ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों लोंगो को अपने दैनिक कार्य से पैदल व दो पहिया वाहन से आना जाना होता है ।
जिन्हें गेट के अंदर बाहर पार करने में कीचड के कारण परेसानी हो रही है ।साथ ही दो पहिया वाहन चालकों को दुर्घटना होने की भी असंका बनी हुई है ।अगर समय रहते उक्त पथ की मरमती के साथ नये सिरे से सड़क निर्माण नही होता है तो पीडीएस गोदाम में आने जाने वाली मालवाहक बड़ी गाड़ियां ट्रक व ट्रेक्टर से मुख्य पथ और बद से बतर होने की सम्भावना है ।