बंशीधर नगर :
-श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी के अनुयायियों द्वारा जंगीपुर स्थित सत्संग उपासना केंद्र उर्जितपा के प्रांगण में सत्संग सह मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ शंख ध्वनि,बन्देपुरुषोतम ध्वनि के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इष्टचर्चा करते हुये माला देवी ने कहा कि श्रावण माह श्री श्री बड़मा जी का जन्म माह है.इस माह में सत्संगियों द्वारा मातृ सम्मेलन किया जाता है.उन्होंने श्री श्री बड़मा जी के जीवन की चर्चा करते हुये कहा कि वे पतिव्रता थीं. वे श्री श्री ठाकुर जी के निर्देशों का पालन करने के लिये हमेशा तैयार रहती थी.अनिता सिन्हा ने कहा कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा सजग रहती थीं.वे कर्तव्यनिष्ठ, पतिपरायणा व धर्मनिष्ठ थी.ऋत्विक धृतिसुन्दर लाल ने कहा कि श्री श्री बड़मा जी का जीवन लोक कल्याण के लिए था.उन्होंने कहा कि बहुत से सत्संगी परिवार उनके जीवन पथ पर चलकर लाभ प्राप्त किये.बहुत से लोग श्री श्री बड़मा जी का आशिर्वाद प्राप्त कर अपने तथा अपने परिवार का जीवन सार्थक किया.सत्संगी अखिलेश प्रसाद ने कहा कि श्री श्री बड़मा जी का जीवन माता सीता व अनसुइया के जैसा था.वे सभी जीवों से स्नेह रखकर सबसे प्रेम करती थीं.उन्होंने सभी सत्संगी वृन्द से आगामी 5 नवम्बर को होने वाले उत्सव के लिये तन मन धन से तैयार रहने की अपील किया.शक्तिदास सिन्हा ने कहा कि उत्सव की सफलता के लिये एक कमिटी के गठन किया जाय तथा प्रत्येक दिन सत्संग उपासना केंद्र में सांध्यकालीन प्रार्थना का आयोजन किया जाय.सत्संग में राजकुमार,सत्यम कुमार,शिवम कुमार,भोला प्रसाद,ऋत्विक विजय नंदन प्रसाद सिन्हा,श्रवण कुमार,आयुष कुमार,पीयूष कुमार,वृन्दा देवी,प्रमिला देवी,सहित अन्य उपस्थित थे.