गढ़वा : गायत्री परिवार से जुड़ी महिलाओं की एक बैठक शहर के गढ़देवी मंदिर में संपन्न हुयी. बैठक में गायत्री महामंत्र का ढाई लाख का मंत्र जाप करने का निर्णय लिया गया.
यह मंत्रजाप कार्यक्रम बुधवार की शाम को प्रारंभ की जायेगी और अगले पांच दिनों तक लगातार सुबह से लेकर शाम तक चलेगी. इस दौरान शनिवार की शाम चार बजे से दीप यज्ञ का आयोजन किया जायेगा, जबकि रविवार 13 अगस्त की सुबह में हवन यज्ञ के साथ इसका समापन किया जायेगा. बैठक में लीलावती तिवारी, ममता तिवारी, अनिता देवी, किरण गुप्ता,पल्लवी सिंह, रीमा देवी, विमला केसरी, वीणा देवी, नमिता देवी, पुष्पा अग्रवाल, महेंद्र पासवान, रंजीत केसरी आदि उपस्थित थे.