बंशीधर नगर :
सरस्वती विद्या मंदिर में दादा दादी नाना नानी सम्मान समारोह आयोजित
श्री बंशीधर नगर( गढ़वा ):-- स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को दादा-दादी/नाना- नानी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी, विद्यालय समिति के अध्यक्ष जोखू प्रसाद, कोषाध्यक्ष विद्या भास्कर, अभिभावक प्रतिनिधि चंदन कुमार, समिति सदस्या शशि कला एवं दादा प्रतिनिधि विजय कुमार दिलेश्वर सिंह एवं प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने संयुक्त रूप से भारत माता, ॐ , मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर किया।दादा, दादी, नाना, नानी को उनके नाती पोते एवं विद्यालय के भैया बहनों द्वारा पैर प्रक्षालन , आरती, तिलक लगाकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कार्यक्रम के उद्देश्य का वर्णन करते हुए कहा कि दादा-दादी/नाना-नानी अपने अटूट प्रेम से बच्चों के मन मोह लेते हैं और उनके विकास में सार्थक भागीदार बनते हैं। इस निमित्त बच्चों में दादा-दादी और नाना-नानी के प्रति सम्मान की भाव जगे, इसलिए प्रांत ने अपनी योजना में इस तरह का सम्मान समारोह हर वर्ष आयोजित करती है। उन्होंने कहा की छात्र-छात्राओं में भारतीय संस्कारों के प्रति रुचि व अपने से बड़ों के प्रति श्रद्धा व सम्मान का भाव विकसित करना है। स्वागत गान स्वागतम स्वागतम... कक्षा अष्टम की बहन सूची, पीहू, यशफ़ी, नौरीन, आराधना, चाहत, प्राची, वैष्णवी, गुंजा, पीहू राज द्वारा प्रस्तुत किया गया।
भाव नृत्य प्यारे दादाजी.. में बहन अनिका, सना, काजल, वैदेही, श्रेष्ठा और शालू ने की। जबकि चाँद से प्यारी दादी माँ... में बहन परी, सानवी, निदा, पल्लवी, रूशदा सोनाक्षी व इरम ने की। वही दादा जी की छड़ी.... भाव नृत्य में बहन प्रांजल, तेजस्वी, परिधि, नंदनी, निधि, जागृति, सनाया, प्रिया शांभवी, श्रेया व दुर्गा मनमोहक प्रस्तुति दी। दादा के रोल में भैया उत्तम कुमार कक्षा 10 व भैया हर्षित कुमार यूकेजी और दादी के रोल में बहन चंचला कक्षा 10 ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दादा लखन प्रसाद कुशवाहा व देवीदयाल कुशवाहा ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
समिति सदस्य शशि कला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे माता-पिता से डांट पर सुनकर अपने दादी के आंचल में छुप जाते हैं और दादी अपने स्नेहिल हाथों से उन्हें सहला कर लाड प्यार करती है।
परिवार के बुजुर्ग होने के नाते सबका मार्गदर्शन करती है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी दादा दादी नाना-नानी को सम्मान स्वरूप उपहार भेंट की गई। मंच संचालन आचार्या प्रियंवदा व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कौशलेंद्र झा, कृष्ण कुमार पांडे, नंदलाल पांडे, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, सत्येंद्र प्रजापति पिंटू कुमार सिंह, अविनाश कुमार, नीरज कुमार सिंह, विवेक कुमार, दीपक कुमार, सुजीत कुमार दुबे, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, प्रसून कुमार आचार्य आरती श्रीवास्तव, सुप्रिया कुमारी, रेनू पाठक, नीति कुमारी, तन्वी जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
@2i
अमृत योजना से 27 करोड़ रुपए से चमकेगा नगर ऊंटरी रेलवे स्टेशन, यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं , 6 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):--श्री बंशीधर नगर वासियों के लिए खुशखबरी है।
अमृत भारत योजना के तहत नगर उंटारी रेलवे स्टेशन का विकास किया जा रहा है। लगभग 27 करोड़ रुपए की लागत से नगर उंटारी रेलवे स्टेशन के नए सिरे से निर्माण का कार्य किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। आने वाले समय में नगर उंटारी रेलवे स्टेशन की सूरत पूरी तरह बदल जाएगी। यहां न सिर्फ नया स्टेशन भवन बनेगा बल्कि कर्मचारियों के आवास से लेकर प्लेटफार्म का चौड़ीकरण होगा। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था होगी। उद्घाटन का कार्यक्रम को लेकर नगर उंटारी स्टेशन पर जोरों से तैयारियां चल रही है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अलावे रेलवे के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे।
वही कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम का बड़े स्क्रीन पर प्रसारण भी कराया जाएगा।
रेलवे स्टेशन पर रहेगी ये सुविधाएं..
नगर ऊंटरी रेलवे स्टेशन कल का हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करने वाला होगा स्टेशन के नए सिरे से सुविधाओं से परिपूर्ण पढ़ने के बाद शहर की जनता को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। लगभग 2 से ढाई वर्ष के अंदर इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। लगभग 27 करोड़ की लागत से नगर उंटारी रेलवे स्टेशन का लुक पूरी तरह से नया बनने का काम जल्द शुरू होगी। इस रकम से स्टेशन भवन, यात्री प्रतिक्षालय, कर्मचारियों के लिए नए आवास, प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, पार्किंग, पेयजल, फूडकोर्ट, प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने, यात्री शेड स्टेशन पर, पार्क आदि यात्रियों से जुड़ी लगभग सभी जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश होगी।
शहर वासियों में खुशी का माहौल..
नगर उंटारी रेलवे स्टेशन के नए सिरे से निर्माण की खबर पर बंशीधर नगर वासियों में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने केंद्र सरकार के फैसले पर प्रसन्नता जाहिर की है। कहां की जनप्रतिनिधियों की लंबे समय से मांग चली आ रही थी कि नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं से बढ़ोतरी की जाए। ऐसे में अब नए सिरे से नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर भवन व अन्य सुविधाओं के बेहतर होने पर यात्रियों, कर्मचारियों व व्यापारियों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा।
समय से कार्य पूरा करने का लक्ष्य
रेलवे बोर्ड के निर्देश पर नगर उंटारी रेलवे स्टेशन के नए निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाले हैं। लगभग 2 से ढाई वर्ष के अंदर इस निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य है।
लगभग 27 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन को आकर्षक लुक दिया जाएगा। इससे बंशीधर नगर के यात्रियों के अलावा स्टेशन से यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा।