गढ़वा : आज गढ़वा के चिनिया रोड स्थित बचपन प्ले स्कूल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद गढ़वा इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी ने किया, मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद के राष्ट्रीय सचिव संतोष कुमार पाठक इस बैठक में राष्ट्र भाषा के रूप में हिंदी को जीवंत करने संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।संगठन उपाध्यक्ष सूर्यजित कुमार पाण्डेय ने समर्पण के साथ हिंदी को गांव गांव तक पहुंच प्रदान करने की पहल पर जोर दिए।बैठक में श्री रविन्द्र पाण्डेय जी को अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद के राष्ट्रीय सचिव ने युवा कवि हिमांशु पाठक की पुस्तक काव्य तिलक भेंट कर सम्मानित किया।
इस बैठक में शामिल सलाहकार हरि नन्दन त्रिपाठी ने सभी विद्वान एवम हिंदी के प्रति सक्रिय भूमिका निभाने वाले लोगों से संपर्क करने की जरूरत पर जोर दिया, सही जुड़ाव तभी होगा जब हिंदी प्रेमी के दिलों में, संस्कारों में एवम व्यवहारिकता में हिंदी के प्रति सम्मान हो।