गढ़वा : कसौधन वैश्य समाज, गढ़वा के कार्यकारिणी सदस्य डॉ आलोक कुमार कश्यप के द्वारा अपना 29वा रक्तदान डंडा प्रखंड के भिखही निवासी पूजा कुमारी जो कि (गर्भवती नौवां महीना )को डॉक्टर के द्वारा रक्त की कमी बताने पर कसौधन समाज के द्वारा रक्त एक यूनिट उपलब्ध कराया गया ।
समाज अपने हर रक्त वीरों को सलाम करती है जो रक्तदान करके पुण्य के भागी बनते हैं।। इस पुनीत कार्य के लिए आलोक भैया को बहुत-बहुत बधाई कि आपने एक नहीं दो-दो जीवन बचाने का कार्य किया है मौके पर भाजपा नेता सूरज गुप्ता, समाज अध्यक्ष उमेश कश्यप उप सचिव विवेक कश्यप, उप कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप मीडिया प्रभारी आशीष कश्यप, सदस्य संदीप कश्यप युवा टीम के सचिव हर्ष सीटू, कोषाध्यक्ष अभिषेक सदस्य हर्ष ,अभिनव कश्यप उपस्थित थे।
।