बंशीधर नगर : थाना क्षेत्र के बंशीधर मुहल्ला में शुक्रवार की सुबह एक विवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गई । घटना की जानकारी के बाद मृतका के मायके से पहुंचे बड़ी संख्या में महिला पुरुष ने जमकर बवाल मचाया।
मृतिका विवाहिता के मायके वालों ने पति, सास, ससुर व ननद तथा देवर पर हत्या का आरोप लगाया। मृतका बंशीधर मुहल्ला के मनीष राम की पत्नी कविता देवी उम्र 30 वर्ष बताया जाता है। घटना के जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मृतिका के घर पहुंची जहां शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा। मृतका के परिजनों ने पति, सास, ससुर, ननंद तथा देवर की गिरफ्तारी के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की मांग करने लगे।
एक घंटे के मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को उठाकर थाना लाया। जैसे ही पुलिस ने मृतिका के शव को उठा कर थाने लाई वैसे ही मृतिका के परिजनों ने मृतका के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे। मृतिका के ससुराल के सदस्य किसी तरह जान बचाकर थाना पहुंचे। थाने में भी मृतिका के परिजनों ने जमकर बवाल मचाया काफी समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।घटना के बाद थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जल्द ही हत्या मे संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
मृतका के पिता ने दिया मोटरसाइकिल तथा सोने की चैन की मांग को लेकर पुत्री की हत्या करने का आवेदन :
मृतका के पिता राजेंद्र राम ने थाने में दिए आवेदन के माध्यम से बताया कि वह अपनी पुत्री कविता की शादी 2016 में बंशीधर मोहल्ला के सोबरन राम के पुत्र मनीष राम के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ किया था।
उन्होंने बताया कि जब से शादी किया था उसके बाद से ससुर सोबरन राम, सास सोना देवी, पति मनीष राम, ननद सुलेखा देवी, सुमन कुमारी, छाया कुमारी तथा देवर साहिल कुमार,रवि राज मोटरसाइकिल तथा सोने की चैन की मांग को लेकर मेरी पुत्री के साथ हमेशा प्रताड़ित करते थे। उन्होंने बताया कि इस बीच कई बार पंचायत भी हुई थी इसके बावजूद इन लोगों पर कोई प्रभाव नहीं हुआ। उसने बताया कि शुक्रवार को सुबह मेरे बेटे अवधेश कुमार ने कविता का मोबाइल पर तबीयत ज्यादा खराब होने की सूचना उपलब्ध कराया। उसके सूचना पर जब मैं अपनी बेटी के यहां पहुंचा तो देखा कि आंगन में चादर ढक कर रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि ससुराल वालों ने रस्सी से गला दबाकर मेरी बेटी की हत्या कर दिया।