बंशीधर नगर : रमना प्रखंड के मडवनिया ग्राम निवासी सह भाकपा के जिला परिषद सदस्य नौरंगी पाल ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर ग्राम कोरगा स्थित राजेन्द्र उरांव के खेत मे कराये गये डोभा निर्माण कार्य मे भुगतान कराने व जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग किया है.
आवेदन में कहा गया है कि ग्राम कोरगा में राजेन्द्र उरांव के खेत मे कराये गये डोभा निर्माण कार्य मे एक मास्टर रोल विगत 20 फरवरी व एक 14 मार्च को निर्गत किया गया,जिसके भुगतान के लिए 5 अप्रैल को प्रखंड विकास पदाधिकारी रमना को दिया गया.पुनः31 मई तथा 13 जून को 12-12 कार्यदिवस का मास्टर रोल निर्गत हुआ लेकिन सभी मास्टर रोल शून्य हो गये. मजदूर लाभुक से घर आकर अपनी मजदूरी मांग रहे हैं. उक्त पंचायत के कनीय अभियंता मंदीप प्रसाद से लाभुक द्वारा कई बार कार्य देखकर मापी पुस्तिका बनाने का आग्रह किया गया लेकिन आज तक मापी पुस्तिका नही बना.इधर पंचायत सचिव द्वारा मापी पुस्तिका की मांग किया जाता है और अब डोभा में भुगतान भी बंद हो गया.मापी पुस्तिका तैयार नही होने के कारण भुगतान नही हो सका.