कांडी (गढ़वा) : कांडी थाना क्षेत्र के ग्राम कांडी में मकान के ऊपर करकट लगाने के क्रम में 11हजार वोल्ट के बिजली तार के चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना मंगलवार की 11 बजे दिन की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक कांडी निवासी सुंदर शाह के मकान के छत के ऊपर करकट चढ़ाने के क्रम में लोहे की पाइप से 11,000 वोल्ट के तार में सट जाने से सुंदर साह के 40 वर्षीय पुत्र जितेंद्र प्रसाद तथा ग्राम नावाडीह निवासी विजय चैहान के 22 वर्षीय पुत्र रोहित चैहान बिजली के चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गए। परिजनों द्वारा तत्काल उपचार हेतु अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र कांडी लाया गया। दोनों की स्थिति देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र के डॉ 108 नंबर एंबुलेंस से बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिए।
जहां पर उपचार के दौरान दोनों व्यक्ति की मौत हो गई।