मेराल : मेराल पूर्वी पंचायत के पुरवारा टोला स्थित हडही पहाड़ शिव स्थान सहित जाने वाले रास्ते के दोनों ओर लगभग 200 इमारती पौधों का वृक्षारोपण किया गया। शनिवार को पौधा लगा कर मेराल पूर्वी मुखिया राम सागर महतो ने सुभारंभ किया।
साथ में शिक्षक विनोद कुमार कुशवाहा, समाजसेवी सह आनंद मार्ग प्रचारक संघ के प्रखंड सचिव डॉ लालमोहन,सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी बिंदेश्वरी महतो, सुनील कुमार,धर्मेंद्र बच्चा इत्यादि शामिल रहे।पौधा में सागवान,चकवंधी, करंज,पीपल, सहित अनेको शो प्लांट के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर पूर्वी मुखिया राम सागर महतो ने कहा कि वृक्षारोपण करना अत्यंत ही आवश्यक है क्योंकि वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए एकमात्र विकल्प वृक्षारोपण है पौधारोपण करना उसे सुरक्षित करना हम सब की जिम्मेदारी होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष अपने पंचायत में हजारों पौधा लोगों को जागरूक कर लगवाया जाएगा। वृक्षारोपण का नेतृत्व सुनील कुमार के साथ-साथ सहयोग करने वालों में रामजी कुशवाहा,रामकुमार बैठा,महेंद्र चंद्रवंशी,मुकेश कुमार,कुंदन कुमार,धर्मेंद्र कुमार,मिथुन कुमार, कमलेश कुमार,दुर्गेश कुमार,गोलू कुमार,पवन कुमार,रितेश कुमार,सत्यम कुमार, सुदामा महतो,परीखा महतो , सुदर्शन चंद्रवंशी,नंदू महतो,निक्की कुशवाहा इत्यादि लोगों ने किया।