गढ़वा : श्रावणी मेला सह झारखंड हस्त शिल्प व्यापार मेला का उद्घाटन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग एवं नियोजन विभाग के भी स्टॉल लगाए जाएंगे ताकि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजना का लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प व्यापार मेला में एक छत के नीचे सभी सामग्री उपलब्ध है। लोग को सामान लेने के लिए इधर से उधर न भटकना पड़े। जिसे लेकर व्यापार मेला का आयोजन किया गया है। हस्त शिल्प भारत वर्ष के प्रत्येक राज्यों से लगभग 1000 शिल्प कला का प्रदर्शन एंव विक्रेय करता है।
इसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के भदोही का विश्व प्रसिद्ध कालीन एंव सहारनपुर का आर्कर्षक फर्निचर मुमबई कि मेला माइन कोकरी लखनउ का चिकन बर्क,जयपुर का चुरन आदि मिलेगा। उन्होन कहा की अनेको प्रकार के उपभोगता एंव हस्तशिल्प उत्पादो का प्रदर्शन एंव विक्रय किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजन समिति के निदेशक संतोष गुप्ता ने बताया कि बच्चो के मनोरंजन के लिए अनेको प्रकार के छोटे छोटे झुलों कि ब्यवस्था ओयोजन स्थल पर की गई है। जिसमें मुख्य रूप से बाटर बोट, स्र्कापियो, जम्पिग जपान, एंव मिक्की मौस, झुलों कि ब्यव्सथा आने वाले छोटे छोटे बच्चों के लिए कि गई है। आयोजन समिति के संयोजक अरविन्द कुमार सिंह ने बाताया कि इस बार गढ़वा वासियों के लिए मुख्य रूप से खान पान के लिए मुमबई का मसाला पौपकोन, पनीर टिकी चाट, पाव भाजी, हवा मिठाई, फुट चाट सिकंजी सभी एक छत के नीचे मिलेगा।
इस अवसर पर झामुमो के जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, ताहिर अंसारी, धीरज दुबे, अनीता दत, वीरेंद्र यादव, फुजैल, आदि लोग उपस्थित थे।