बंशीधर नगर : राज्य के जाने माने पर्यावरणविद सह प्रदेश के पूर्व मंत्री सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय व भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने बुधवार को पूज्य संत श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर कथा श्रवण किया।

इस दौरान सरयू राय ने जमशेदपुर में अर्धनिर्मित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के जीर्णोद्धार के विषय में चर्चा कर मार्ग दर्शन मांगा। गुरुवार को प्रातः कालीन मंगला आरती में भी हिस्सा लिया। इस क्रम में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ समिति की ओर से संरक्षक मंडल के सदस्य शारदा महेश प्रताप देव की अगुवाई में समिति के पदाधिकारियों ने सरयू राय व धर्मेंद्र तिवारी को स्मृति चिन्ह व पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया।
मौके पर समिति अध्यक्ष वीरेंद्र चौबे उर्फ लाल चौबे, उपसचिव सुनील कुमार चौबे, लेखा प्रभारी धीरेन्द्र चौबे, सह मीडिया प्रभारी राधेरमण चौबे, स्वागत समिति के सदस्य राजेश कुमार देव उर्फ राजू सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।