रमना (गढ़वा) : रमना पंचायत के रामगढ़ टोला में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना संक्रमण के जांच के लिए रामगढ़ चैपाल में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 200 ग्रामीणों का सैंपल लिया गया।
इसकी जानकारी देते हुए एमपीडब्ल्यू शैलेश ठाकुर ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डोर टु डोर कार्यक्रम चलाकर कोरोना संक्रमण का जांच रैपिड एंटीजन किट से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अधिक से अधिक लोग जांच कराये। साथ ही लोग मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन करें। मौके पर एमपीडब्ल्यू दिलीप कुमार, एएन एम बबीता कुमारी एवं सहिया बबीता देवी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।