मझिआंव: मझिआंव थाना क्षेत्र के खजुरी जलाशय परियोजना डैम से, गुरुवार को पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत बुधवार की सुबह से ही नगर पंचायत क्षेत्र के, वार्ड नंबर 9 स्थित, आमर चचेरीया टोला का एक युवक घर से गायब था। ग्रामीणों के अनुसार शव की पहचान अनिल पासवान के मृत 25 वर्षीय पुत्र, जोगिंदर पासवान के रूप में की गई है। इसकी शादी 1 वर्ष पहले संपन्न हुई थी। जिसका एक भी संतान नहीं था। मृतक के पिता अनिल पासवान कोल फील्ड विभाग में कार्यरत हैं। अनिल पासवान के 2 पुत्र हैं। गौरतलब हो की डैम के इर्द गिर्द चरवाहे की नजर शव पर पड़ी। चरवाहे ने इसकी सूचना गांव में दी, पूरे गांव में यह बात आग की तरह फैल गई।
सूचना के आलोक में थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, एसआई प्रेमराम, जेएसआई विवेक पंडित एवं नवीन कुमार शर्मा दल बल के साथ घटनास्थल, डैम पहुँचे। शव को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हेतु गढ़वा मुख्यालय भेजा गया।