बड़गड़ (गढ़वा) : बड़गड़ बाजार स्थित पुलिस ओपी के परिसर में रविवार को कुल 94 लोगों के कोवीड-19 टेस्ट किया गया।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर विजय किशोर रजक ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुये सरकार के निर्देशानुशार पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बड़गड़ में लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। आवश्यकता के अनुसार लोग जांच के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भण्डरिया आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का यह लक्ष्य है कि कोरोना रुपी महामारी का समुल नष्ट किया जा सके।
मौके पर बड़गड़ बीडीओ बिपिन कुमार भारती, डा० बबलू कुमार, एमपीडब्लु शीतल पवन तिर्की , अभीराम कच्छप, एएनएम सुमन तिर्की, ऐजेला फुलमनी तिर्की, सिकंदर कुमार, संजय प्रसाद आदि सहीत अन्य लोग उपस्थित थे।