गढ़वा: जैसा कि बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर ने टेलीफोन पर हमारे चैनल को बताया। दानरो नदी के किनारे निमिया स्थान के समीप बने विद्युत सब स्टेशन को चालू करने के लिए आज से करीब 15 से 20 दिनों तक, प्रत्येक दिन सुबह 7 बजे से दोपहर के 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उसके बाद बाहर से मिलने वाली बिजली की उपलब्धता के अनुसार बिजली मिलेते रहेगी। चुकी आज सब स्टेशन तक बिजली पहुंचाने वाले कर्मी को 7 बजे सुबह के बजाए 9 बजे सुबह से परमिट मिला था, इसलिए दोपहर 12 बजे के बजाए दोपहर 1 से 1.30 तक बिजली मिलने की संभावना है। आगे दिन भी परमिट मिलने के अनुसार समय बदल सकता है।