भवनाथपुर :
भवनाथपुर दो अलग अलग घटित घटनाओ में तीन लोग गम्भीर रूप से हुए घायल तीनो घायलो को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में प्राथमिक उपचार के लिए किया गया भर्ती ।

पहली घटना भवनाथपुर भाया श्री बंसीधर नगर मुख्य पथ के छह मईलवा के समीप आ रहे बाईक से अनियंत्रित होकर गिरने से दो नाबालिक चालक हुए घायल जिसमे अमरेंद्र विश्कर्मा पिता श्री राम विश्कर्मा केतार ताली व गुलशन बैठा पिता हजारी बैठा चोरिया घायल हो गए है ।दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे ।

दूसरी घटना थाना क्षेत्र के अरसली दक्षणी बहेरवा खाड़ी निवासी जितेंद्र भुइँया ने अपनी पत्नी पूनम देवी को बीती रात्रि चरित्रहीनता का आरोप लगाकर लाठी डंडे से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसे इलाज के लिए भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में स्वजनों द्वारा प्राथमिक उपचज़र के बाद भवनाथपुर थाना में पीड़ित महिला अपने पति व सास ससुर के विरुद्ध लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि शादी के चार वर्ष हो गए मेरे पति मेहमत मजदूरी के लिए बाहर कार्य करते है इस बीच मेरे पति अपने मां के कहने पर बार बार चरित्र हीनता का आरोप लगाकर मारपीट करते है ।
जीससे हम अजीज हो चुके ।पुलिस महिला के शिकायत पर जांच पड़ताल में जुट गई है ।