गढ़वा :
जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का चयन ट्रायल दिनाक 24/05/2023 दिन बुधवार को स्थानीय रामासाहु स्टेडियम में प्रातः 6.00 बजे से होना सुनिश्चित है l
इस प्रतियोगिता के आधार पर गढ़वा जिला की टीम राज्य प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रामगढ़ के रजरप्पा में आगामी 27से 28 मई तक होना प्रस्तावित है l यह प्रतियोगिता U/14 और U/17 बालक /बालिका दो आयु वर्गो में विभाजित है lसभी प्रतिभागियो को जन्म प्रमाण पत्र जिसमे जन्म तिथि अंकित है और आधार कार्ड प्रतियोगिता स्थल पर लाना अनिवार्य है l U/14 बालक बालिका का इवेंट्स निम्न है। U/14 बालक/बालिका 1.60Mts, standing Broad jump,Shot put 2.60Mts,Standing Broad jump ,High Jump 3.60Mts, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप,600Mts किड्स जैवलिन U/16 बालक/बालिका 80Mts ,600Mts ,1600Mts , हाई जंप, लांग जंप ,शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो U/14बालक/बालिका की जन्मतिथि 27/05/2009 से 28/05/2011 के बीच तथा U/16 बालक/बालिका की जन्म तिथि 27/05/2007 से 28/05/2009 के बीच होना चाहिए l प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी के लिए सुशील कुमार तिवारी जिनका मोबाइल no 6201073740 ,अजयकांत mob no 7461906890, रणजीत कुमार mob no 6207615709 अमित कुमार mob no 7488776573 से संपर्क किया जा सकता है l