बंशीधर नगर:- चोरो का कोई ईमान नही होता,न ही इंसानियत से दूर-दूर तक कोई नाता होता है। बंशीधर मुख्यालय के हेंहोग्राम में होटल के कारखाने में काम करने वाले मधुबनी बिहार के तीन व्यक्ति जो लॉक डाउन की वजह से बंशीधर नगर में फंसे हुए थे, उक्त मजदूरों का 40000/- रुपये चोर गुरुवार की रात्रि बैग सहित उड़ा ले गए।
दो दिन पूर्व ही मालिक द्वारा उक्त मजदूरों का भुगतान किया गया था। मजदूरों में बिहार के मधुबनी जिले के भूतहा ग्राम निवासी मोहन कुमार, हरे राम तथा नीतीश कुमार के नाम शामिल है। मजदूर मोहन कुमार ने बताया कि आज हमलोग अपने घर जाने वाले थे। हमारे साथ के लोग डाल्टेनगंज से गाड़ी का परमिशन करा कर गाड़ी बुक करा दिए हैं, रात्रि में 12बजे तक हम लोग जगे थे।
जब तीन बजे करीब नींद खुला तो देखे की दोनो बैग गायब है। बैग में कुल 40000/- हजार रुपये थे। हमलोगों के पास खाने के पैसे भी नही बचे, न ही कपड़ा, क्योंकि सभी कपड़े हम बैग में डाल कर सुबह जाने की तैयारी में थे।
जानकारी मिलने के बाद ज्ञान विज्ञान समिति के प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार पासवान पहुँच कर उनके लिए भोजन की व्यवस्था किया तथा थाना प्रभारी की मदद से उन्हें डाल्टेनगंज भेजने की व्यवस्था किया गया। जहाँ से मजदूर मधुबनी बिहार अपने घर जा सकेंगे।