कांडी/गढ़वा: कांडी थाना क्षेत्र के खरसोता-कसनप मुख्य सड़क स्थित बलियारी यात्री सेठ के पास बुधवार की दोपहर एक बराती वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बरातियों से भरा एक टेंपो पांकी थाना क्षेत्र के गढ़ गांव से बरवाडीह वापस आने के क्रम में अनियंत्रित टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे कांडी निवासी जमाल मियां के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आलम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को रेफरल अस्पताल मझिआंव पहुंचा दिया गया है। इधर मौके पर पहुंची कांडी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बरवाडीह गांव निवासी इस्लाम 30 वर्ष, नशीबा बीबी 40 वर्ष व हैदरनगर निवासी इरफान 20 वर्ष, को गंभीर चोटें आई है।
उक्त सभी लोग बरवाडीह गांव निवासी आकूफ मियां के बेटे की शादी में पांकी थाना क्षेत्र के गढ़ गांव गये हुए थे, जहां से लौटने के दौरान यह घटना हुई। मौके पर पहुंची कांडी पुलिस मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा ले जाने की तैयारी कर रही थी।
इस संबंध में कांडी बीडीओ सह सीओ जोहन टूडू ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक को सरकारी लाभ दिलाने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।