गढ़वा : शुक्रवार को गढ़वा में एकबार फिर 15 कोरोना संक्रमित मिले।आज 10 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए। 15 संक्रमितों के मिलने के साथ ही गढ़वा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 796 हो गई है । 694 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। अभी भी 97 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में किया जा रहा है। अबतक पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनके रजक ने कहा कि गढ़वा में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट काफी बेहतर है। गढ़वा में आज कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 87.18 रहा।