ट्रक चालक के साहसिक कदम से एक लुटेरा के पिस्टल को लूट कर मारा तथा दूसरे को पकड़ कर पुलिस को सूचित किया
रंका थाना के पुलिस सब -इन्सपेक्टर शंकर कुमार कुशवाहा एवं ए एस आई अशोक कुमार सिंह की तत्परता से दूसरा लुटेरा पकड़ा गया
रंका : रंका अनुमंडल सदर थाना क्षेत्र के भदुआ घाट पर बंशीधर नगर से आ रही ट्रक संख्या सी जी 30 जीरो 966 छरी उतार कर सरगुजा के बरियो जा रही थी। इसी क्रम में आज अपराह्न 1:10 बजे दो सड़क लुटेरों ने ट्रक चालक को घाटी में पिस्टल का भय दिखा कर गाड़ी को रूकवाया। ट्रक चालक राजन कुमार ने बहादुरी का परिचय देते हुए लुटेरा से पिस्टल लुटकर पिस्टल के पीछे वाली भाग से लुटेरा के माथे पर प्रहार किया, जिससे लुटेरा नीचे गिर गया एवं उठकर जंगल की ओर भागने लगा।
वहीं दूसरा लुटेरा ग्लैमर बाईक पर यह दृश्य देकर गाड़ी से भागने का प्रयास कर ही रहा था कि चालक एक खलासी ने दूसरे लुटेरा को धर दबोचा।
चालक तत्काल रंका थाना को इसकी सूचना दी।रंका पुलिस सब-इन्सपेक्टर शंकर कुमार कुशवाहा एवं ए एसआई अशोक कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर भागे हुए दूसरे लुटेरा को खोज-बीन करने लगे, तभी घायल दूसरा लुटेरा माथे पर पगड़ी बाँधकर जंगल के रास्ता से भाग रहा था जहाँ पुलिस ने उसे भी धर दबोचा।
घायल लुटेरा को सर्व प्रथम पुलिस रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर उसका इलाज करा रही है।
दोनों लुटेरा रंका थाना क्षेत्र के हुरदाग गाँव के रहने वाले हैं। लुटेरा प्रदीप राम रवि, पिता विश्वनाथ राम रवि तथा दिनेश कुमार रवि, पिता सुरेश राम रवि है।